Daesh NewsDarshAd

सामूहिक चेतना के गौरव हैं भगवान बिरसा मुंडा : विजय कुमार सिन्हा

News Image

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमुई यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा को उनकी 150 वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी उनके नाम पर 'आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष' अभियान का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं । साथ ही करीब 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत भी उनके द्वारा की जाएगी ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि हमारा NDA गठबंधन शुरू से ही   जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास का पक्षधर रहा है । श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व में जब पहली NDA सरकार केंद्र में बनी थी उसी दौर में सन 1999 में पहली बार अलग जनजातीय मामलों के मंत्रालय का गठन हुआ । फिर माननीय मोदी जी के नेतृत्व में सन 2021 से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने की पहल हुई । पिछले साल भी इस अवसर पर पीएम ने ' विकसित भारत संकल्प यात्रा' तथा विलुप्तप्राय जातियों के संरक्षण के लिए 'पीएम जनमन' जैसी नवाचारी योजनाओं की शुरुआत की थी । श्री सिन्हा ने कहा कि भगवान बिरसा केवल जनजातीय समाज के लिए पूजनीय नहीं हैं । बल्कि वे भारत और भारतीय संस्कृति से लगाव रखने वाले व्यक्ति के लिए प्रेरक और वंदनीय हैं । उन्होंने 'उलगुलान' के माध्यम से आदिवासी समाज के अस्तित्व, अस्मिता और आत्मनिर्भरता का सपना देखा था वह आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सामूहिक चेतना की आवाज बन गया है । स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, पर्यावरण और सामरिक विकास से जुड़ी NDA सरकार की नीतियों में भगवान बिरसा की प्रेरणा समादृत है । इसलिए देखा जा सकता है कि NDA की सरकार हमेशा विरासत के साथ विकास की बात करती है, भारतीय मूल्यों के साथ विकास की बात करती है और अपने संसाधनों के साथ सबका साथ सबका विकास पर बल देती है । यही  'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा का जीवन-दर्शन भी हमें सिखाता है ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image