Daesh NewsDarshAd

बिहार के प्रति पीएम नरेंद्र मोदी का है लगाव: विजय सिन्हा

News Image

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे  प्रधानमंत्री ने आम चुनाव के दौरान कहा था कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिहार का विकसित होना अनिवार्य है । अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआत से उन्होंने इस दिशा में गंभीर पहल भी शुरू कर दी है । बीते आम बजट में भी उन्होंने बिहार को बुनियादी ढांचे, औद्योगिक कॉरिडोर , कोसी विकास से जुड़े पैकेज की सौगातें दी थीं । अब दरभंगा में एम्स शिलान्यास उनके हाथों होने जा रहा है ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां दो एम्स विकसित किया जा रहा है । इसके अलावा दरभंगा में तीसरे रेलवे स्टेशन तथा अररिया-बहादुरगंज-गलगलिया पथ का उपहार भी प्रधानमंत्री बिहार की जनता को देने जा रहे हैं ।  यह बिहार के प्रति उनके नेतृत्व वाली केंद्र की NDA सरकार की विशेष प्रतिबद्धता को दिखाता है । श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार और बिहार की जनता के प्रति प्रधानमंत्री के विशेष लगाव को राजद और कांग्रेस के लोग पचा नहीं पा रहे । वे भाषा और संसदीय मर्यादाओं की सारी सीमाओं को तोड़ने पर आमादा हैं । एक तरफ अदालत द्वारा सजयाफ्ता और जनता द्वारा अप्रासंगिक घोषित हो चुके श्रीमान लालू प्रसाद अभद्र टिप्पणियां करने में जुटे हैं । वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने परिवारवादी सुप्रीमो को खुश करने के चक्कर में भाषायी शुचिता को तार-तार कर रहे हैं । इनके  अमर्यादित भाषायी व्यवहार को बिहार की प्रबुद्ध जनता भलभांति देख और समझ रही है । निश्चित रूप से प्रदेश की जनता उपचुनावों के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें वोट की चोट से करारा जवाब भी देने जा रही है ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image