मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक हुई कैबिनेट बैठक में पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई । इस प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री-सह- पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 'संपर्कता से समृद्धि' के संकल्प के साथ कैबिनेट ने तीन महत्त्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी है । जिनमें जिनमें एक परियोजना पटना पथ प्रमंडल की एक लखीसराय पथ प्रमंडल की और एक परियोजना छपरा पथ प्रमंडल भी शामिल हैं ।श्री सिन्हा ने आगे बताया कि रामपुर(NH-80) से श्रृंगि ऋषि धाम पथ तक 44 करोड़ 91 लाख 36 हजार रुपये की लागत से 21.85 किमी लंबी सड़क के मजबूतीकरण को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है । लखीसराय पथ प्रमंडल में इससे क्षेत्र के किसानों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही लखीसराय जिले की पर्यटन संभावनाओं को भी गति मिलेगी । पटना जिले के डुमरी हॉल्ट-पोठही रेलवे स्टेशन के बीच 109 करोड़ 21 लाख 83 हजार रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले ROB के निर्माण को कैबिनेट ने मंजूरी दी है । इससे इलाके में अनावश्यक जाम से निजात मिलने के साथ सुरक्षित संपर्कता सुनिश्चित होगी । कैबिनेट ने तीसरी परियोजना को छपरा पथ प्रमंडल के अंतर्गत स्वीकृति दी है । यहाँ छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन तथा पूर्वी एवं पश्चिमी पथ पर टू लेन सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है । इसके बाबत कुल 3.4 किमी (1.4 किमी फोरलेन तथा 2 किमी 2 लेन) सड़क के निर्माण हेतु 43 करोड़ 44 लाख 27 हजार रुपये मंजूर किया गया है । इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण से छपरा जिले के आम जनजीवन की संपर्कता में गुणात्मक सुधार आने की संभावना है।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि बीते दिनों विभागीय स्तर पर भी अन्य चार परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति की पहल की गई है । इन चार परियोजनाओं में लखीसराय में सूर्यगढ़ा-खैरा-महसौनी में करीब 52 लाख रुपये (दो कल्वर्ट क्रमशः 28.73 लाख और 23.44 लाख के अनुमानित व्यय से )की अनुमानित लागत से RCC बॉक्स कल्वर्ट्स के निर्माण, बड़हिया में NH-80 के लेफ्ट आउट स्ट्रेच पर 73 लाख 27 हजार की लागत से RCC बॉक्स कल्वर्ट तथा सूर्यगढ़ा-सलेमपुर पथ में 23 लाख 44 हजार की अनुमानित लागत से RCC बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं । इन परियोजनाओं के पूरा होने से संबंधित क्षेत्रों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही स्तरीय पथ संरचनाओं के विकास के जरिये राज्य में रोजगार और राजस्व में संवृद्धि सुनिश्चित करते हुए विकसित और समृद्ध बिहार का हमारा सामूहिक संकल्प सकारात्मक दिशा में गतिशील होगा ।