तेजस्वी यादव पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
ताड़ी को लेकर दिए बयान पर बोले सम्राट
लालू यादव का मतलब ही होता है अपराधी
लालू यादव के परिवार पहले कानून बनाकर जेल में भेजता है और बाद में कहता है छुड़ा रहे है
जब कानून बन रहा था उसे दिन लाल यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किय
लालू यादव का परिवार कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा ,यही लोग उस समय सरकार में बैठे थे
हम नशा बंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और नशाबंदी जो नीतीश कुमार ने लागू किया उसे पर कार्रवाई होता रहे
निरा उद्योग को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जाएगा
राजद के नेताओं के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाया जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राजद का चरित्र है ....
जो देश की स्वाभिमान की रक्षा न करता हूं वहीं कांग्रेस और राजद है.... ..
तुष्टीकरण के चक्कर में राजद और कांग्रेस के लोग भारत को भी गाली दे रहे हैं..