Join Us On WhatsApp
BISTRO57

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान

Dycm samrat chaudhri ka byan

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का प्रेस कांफ्रेंस 


कल का दिन 30 अप्रैल 2025 को पीएम मोदी के नेतृत्व में जो फैसला लिया 


जातीय जनगणना का उसके लिए बिहार सरकार और बिहार बीजेपी की तरफ से बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं 


राजनीतिक विषयों की कैबिनेट ने जातियों की गणना को आने वाले सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा 


2010 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने लोक सभा में कहा था 


जातीय गणना को हम कैबिनेट में लाएंगे 


उस समय पी चिदंबरम से विरोध किया था 


इंदिरा गांधी , राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने जातीय जनगणना का विरोध किया था 


बिहार में एनडीए की सरकार ने जातीय गणना कराने का निर्णय किया 


NDA की सरकार में बीजेपी के सभी मंत्रियों ने कैबिनेट में समर्थन दिया था तब जातीय गणना हुई 


आज आज कुछ लोग पटाखा छोड़ रहे हैं और मिठाईयां खिला रहे हैं 4 सदस्य वाली पार्टी लोक तंत्र में को मजाक समझती है 


99 सांसद वाली पार्टी भी कह रही है हमारे दबाव में लिया गया 


अब लगता है पीएम मोदी के सभी फैसले से तेजस्वी और राहुल गांधी समर्थन देंगे 


लालू यादव 10 साल UPA के लॉट रहे लेकिन कुछ नहीं करवा पाए 


कांग्रेस और राजद के लोग जो बोल रहे हैं उनके पास कोई काम नहीं है 


ये लोग राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं 


ये काम भी नहीं करने वाले लोग हैं 


ये लोग जातीय जनगणना का विरोध करते थे और सत्ता में रहते हुए कोई काम नहीं किया 


सामाजिक न्याय जनता के बीच काम करने से होता 


सीएम नीतीश कुमार बदलता हुआ बिहार बुक लॉन्च किया है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp