Daesh NewsDarshAd

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बड़ा बयान

News Image

 उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर  पलटवार किया है जिसमें वह लगातार यह बोलते रहे हैं कि बिहार में कोई भी काम करवाने के लिए डी  टैक्स चल रहा है बिना  डी  टैक्स का कोई काम नहीं हो रहा है सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को याद नहीं है बिहार की जनता को याद है कि लालू टैक्स सबसे बड़ा टैक्स था उस समय में उन्होंने ही राजनीति को अपराधीकरण में बदला था बिहार में उद्योग धंधे को चौपट कर दिया था नीतीश जी ने   इस  स्थिति को खत्म किया  इतना बड़ा टैक्स लालू  टैक्स होता था कि उद्योगपति बिहार छोड़कर चले गए थे वह तो नीतीश जी का राज आया और सब कुछ को कंट्रोल में लाया गया और बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार जब से सत्ता में आए लगातार बिहार का विकास हो रहा है बिहार में डबल इंजन की सरकार है और बिहार विकास कर रहा है तो जो लोग दूसरे टैक्स के बारे में बात करते हैं उन्हें  लालू  टैक्स के बारे में कुछ पता नहीं है इसीलिए कुछ से कुछ बोलते हैं लेकिन बिहार की जनता ने लालू टैक्स को बहुत करीब से देखा है 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image