विजय सिन्हा का प्रेस कांफ्रेंस
खनन और डिप्टी सीएम मंत्री विजय सिन्हा की प्रेसवार्ता,
पदभार के एक वर्ष पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया।
खनन विभाग को पहले अभिशाप बना दिया गया था,
बालू को लेकर माफियाओं द्वारा भय पैदा कर दिया गया था,
एक साल में अवैध खनन के लिए बड़े फैसले लिए है,
ऐप के जरिए निगरानी शुरू हुआ... विभाग में कंट्रोल और कमांड सिस्टम से अंकुश लगा है,
24 निगरानी से विभाग के बड़ा बदलाव आया है, बालू घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी हो रही है, दूसरे राज्य की सरकार भी बिहारकी नकल कर रहे है... हेल्पलाइन नंबर से आमजनता से महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही, शिकायत करने वाले को पुरस्कृत किया जा रहा है, विभाग आज 21 लोगों को पुरस्कृत कर रहा है, सभी जिलों के खनन पदाधिकारी की दंडाधिकारी की शक्ति दी गई।
विजय सिन्हा ने कहा रोहतास, गया और जमुई में ब्लॉक की नीलामी की गई है... खनिज क्षेत्र में बिहार देश के नक्शे पर दिखने लगा है, पांच जिलों में खनिज खनन के लिए केंद्र को बताया गया है।
विजय सिन्हा ने खनन विभाग में नई शुरुआत की पहल की, विजय सिन्हा ने नए इंस्पेक्शन ऐप लॉन्च किया...अब निगरानी और जांच करना होगा आसान,
सभी खनन अधिकारी का मोबाइल नंबर सरकारी होगा,
मोबाइल बालू पोर्टल ऐप इस महीने होगा लॉन्च... अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट पास की शुरुआत की जा रही है, विभाग में अनुसंधान विंग की शुरूआत की जा रही है,
खनन में अधिकारियों के मिलीभगत पर होगी कड़ी कारवाई।