Join Us On WhatsApp

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान

Dycm vijy singha ka byan



 उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा लालू प्रसाद यादव के द्वारा  नितीश कुमार के यात्रा पर यह कहे जाने पर की आंख सेकने जा रहे हैं बिहार के राजनीति में बवाल फस गया है


 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमान लालू प्रसाद जी अपने जिंदगी की अंतिम पड़ाव में है लेकिन उसके बावजूद भी वह समझ नहीं पा रहे हैं उनका तन नहीं काम कर रहा है मस्तिष्क भी नहीं काम कर रहा है यह लोग सीधे तौर पर यह चाह रहे हैं कि बिहार में भी वही हो जो पूर्व में कर चुके हैं


 उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर इस तरह की टिप्पणी कहीं से उचित नहीं है गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं कभी कांग्रेस के साथ कभी कांग्रेस के विरोध में


 उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है और बिहार के सम्मान को गिराया है


 ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन चलाए जाने के लालू यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह सब का छुपा हुआ है एजेंडा है आप इन लोगों को लगा कि इस बैनर के तले अब नहीं हो सकता तो यह लोग दूसरा मामला लेकर के आ गया है उन्होंने कहा कि यह लोग उन्माद पैदा करके तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp