उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का प्रेस कांफ्रेंस
पथ निर्माण विभाग की उपलब्धियों को लेकर दी जानकारी
बिहार में 1 लाख 50 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि से सड़क और पुल पुलिया बनाए जा रहा है
6 घंटा से 5 घंटा में बिहार में किसी कोने से पटना पहुंचने का मानक सीएम नीतीश कुमार ने तय किया था
अब 2027 तक 3 घंटे में कही से भी पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है
सड़कों में अवरोध के समाधान के लिए हम लोग प्रयासरत है
मुजफ्फरपुर बाईपास का निर्माण , बख्तियारपुर ROB सहित कई योजना 15 फरवरी तक पूरा होगा
गया डोभी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है
बिहार में 250 के लगभग ROB प्रस्तावित है
गंगा नदी पर पहले 7 पुल थे ,NDA की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कई नए पुल बनाए जा रहे हैं
सोन नदी पर 5 पुल बनाए जा रहे है
गंडक पर 7 नए पुल बनाए जा रहे हैं
कोशी नदी में भी नए पुल बनाए जा रहे हैं
सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 25 नए बाईपास बनाए जा रहे है। जिसमें 9 का निर्माण पूरा हो चुका है
Oprmc के तहत आम लोग भी सड़क से जुड़ी शिकायत डाल सकते है
गड़बड़ी करने वालों पर खुल कर करवाई की जाएगी
,,,,,,,,,
भागलपुर अगवानी घाट पुल पर विजय सिन्हा का बयान
न्यायालय के आदेश की समीक्षा कर करवाई होगी
और एक महीना के अंदर चीजे स्पष्ट हो जाएगी
इस मामले में करवाई चल रही है
मैने ही नेताप्रतिपक्ष होने के नाते सवाल उठाया था
बख्तियारपुर ताजपुर का एक हिस्सा इसी वर्ष चालू होगा ,9 फरवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है
मीठापुर महुली 2025 में पूरा हो जाएगा
डबलडेकर प्रोजेक्ट मार्च में पूरा हो जाएगा , मेट्रो के कारण थोड़ी देर हुई है
90 प्रतिशत स्कीम समय से चल रहे है
हाजीपुर छपरा के लिए नए सिरे से काम किया जाएगा