Nalanda :- बेख़ौफ़ बदमाशों ने नालंदा में दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह घटना नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के निकट का है.
मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र की पकरीसराय गांव निवासी सिद्धि प्रसाद के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक पैसेंजर बिठाकर नालंदा से माड़ी गांव पहुंचाकर नालंदा लौट रहा था. इसी बीच गोविंदपुर पुल के पास अज्ञात अपराधी के द्वारा गोली मार दी गई. गोली राजू के पेट में बाएं तरफ़ लगी है. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों की मानें तो एक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस पीछा कर रही थी, अपराधी पुलिस से बचकर जल्दी भागने के क्रम में गोली चला दिया. जिससे गोली ई रिक्शा चालक को जा लगी..
हत्या का आरोप बिहार पुलिस का भगौड़ा एक जवान पर लग रहा है. फिलहाल परिजनों की चित्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया है. वहीं, घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अनिल कुमार नामक नशे में धुत युवक ने ई रिक्शा चालक को ममुराबाद गांव पहुंचाने कहा जिससे ई रिक्शा चालक ने इंकार कर दिया तो उसे गोली मार दिया. ई रिक्शा चालक का आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौक़े पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट चुकी है.
रिपोर्ट- मो. महमूद आलम