पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद सियासी तापमान लगातार बढ़ा हुआ है। इस बीच अब चुनाव आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने बाढ़ के SDO और दोनों SDPO का ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग पटना ग्रामीण एसपी के मामले जांच के लिए कमिटी गठित की है जिसके रिपोर्ट के आधार पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनाव आयोग ऐसे बढ़ाएगा वोटिंग प्रतिशत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 30...
चुनाव आयोग के द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पटना के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान राजद नेता तथा जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने बाढ़ के SDO चंदन कुमार को हटा कर उनकी जगह पर पटना नगर निगम के एडिशनल नगर आयुक्त IAS आशीष कुमार को पदस्थापित किया गया है वहीं बाढ़ SDPO-1 राकेश कुमार की जगह पर CID पटना के डीएसपी आनंद कुमार सिंह और SDPO-2 अभिषेक सिंह की जगह ATS पटना के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को पदस्थापित किया गया है।
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बाढ़ के SDPO-2 को निलंबित भी किया जा सकता है। साथ ही पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के ट्रांसफर को लेकर भी एक पैनल गठित की गई है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि आज इस मामले में घोसवरी और भदौर थाना के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन जखीरा के तहत राजधानी पटना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 15...