Join Us On WhatsApp

दीपावली और छठ में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर ECR के GM ने की विशेष बैठक..

ECR GM held a special meeting regarding the safety and conve

Desk- दीपावली एवं छठ को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ चल रही है इन भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है वहीं इन यात्रियों की सुरक्षा भी काफी अहम है, जिसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की जिसमें अपने कनिष्ठ अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए हैं.

पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर स्थित कार्यालय में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की  गयी । बैठक में संरक्षित रेल परिचालन, समय-पालन में आने वाली अड़चनों, यात्री सुविधा, चल रहे निर्माण परियोजनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी ।बैठक में दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान क्राउड मैनेजमेंट, यात्री सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेल की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा हेतु 06/07 नवम्बर, 2024 तक होल्डिंग एरिया बना लेने का निर्देश दिया ताकि प्लेटफॉर्म पर एक साथ अत्याधिक भीड़ न हो पाये एवं अपने ट्रेन के समयानुसार ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें। साथ ही उन्होंने स्टेशनों पर भीड़ की निगरानी हेतु वार रूम भी बनाने का निर्देश दिया तथा इस वार रूम से स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी को जोड़ने का निर्देश दिया ताकि स्टेशनों पर 24x7 निगरानी की जा सके । स्टेशनों पर अवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को ट्रेनों के आवागमन से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमित आधार पर ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की घोषणाएं सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ।  


इस समीक्षा बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे तथा पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़े थे । 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp