Join Us On WhatsApp

कोलकाता में ED की बड़ी कार्रवाई, I-PAC पर छापेमारी को ममता बनर्जी ने बताया 'चुनावी दस्तावेजों की चोरी'

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले राजनीतिक चहलकदमी शुरू हो गई है. गुरुवार को ED की टीम ने IPAC के कार्यालय पर छापेमारी की जिसके बाद TMC के कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई. बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची और उन्होंने केंद्र सरकार पर...

ED Raids at office of IPAC
कोलकाता में ED की बड़ी कार्रवाई, I-PAC पर छापेमारी को ममता बनर्जी ने बताया 'चुनावी दस्तावेजों की चोरी- फोटो : Darsh News

कोलकाता: बिहार चुनाव के बाद अब पश्चिम बंगाल में चुनावी गतिविधि शुरू हो गई है और साथ में शुरू हो गई है केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई भी। गुरुवार को कोलकाता में ED ने बड़ी कार्रवाई की और ममता बनर्जी तथा जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की राजनीतिक रणनीति बनाने वाली कंपनी I-PAC के कार्यालय पर छापेमारी की है। कोलकाता में ED की कार्रवाई के बाद अब राजनीति भी तेज हो गई है वहीँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताते हुए उम्मीदवारों की सूची और चुनावी रणनीति चोरी करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम ने कोलकाता के साल्ट लेक स्थित I-PAC के मुख्य कार्यालय और वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रणनीतिक टीम का अहम सदस्य प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी की खबर मिलते ही TMC क्ले कार्यकर्ता साल्ट लेक स्थित I-PAC कार्यालय पर जुटने लगे जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस और कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया जाता है कि ममता बनर्जी दोनों ही जगहों पर पहुंची जहां ED की टीम छापेमारी कर रही थी।

यह भी पढ़ें     -      भाजपा को 'बापू' से है नफरत इसलिए..., कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा '10 जनवरी से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन'

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ED हमारे IT कार्यालय में उम्मीदवारों की सूची, पार्टी की  रणनीति, योजनाएं और अन्य अहम एवं गोपनीय दस्तावेज इकठ्ठा करने आई है। यह सीधे तौर पर हमारी राजनीतिक दस्तावेजों तक पहुँचने की एक कोशिश है। ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी तीखा हमला बोला और राजनीति के तहत केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया।

बता दें कि I-PAC जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की कंपनी है जिसके तहत वे विभिन्न राजनीतिक दलों का चुनावी रणनीति तैयार करते हैं और चुनाव में मदद करते हैं। TMC ने पश्चिम बंगाल चुनाव में इस कंपनी को अपनी चुनावी अभियान और रणनीति प्रबंधन के लिए हायर किया है। इसमें ममता बनर्जी की खास प्रतीक जैन को भी रखा गया है जो पार्टी की तरफ से टिकट वितरण एवं प्रचार अभियान को प्रमुखता से देख रहे हैं। TMC ED की कार्रवाई को अहम चुनावी दस्तावेजों की चोरी करना बता रही है।

यह भी पढ़ें     -       बिहार में 'जुगाड़ गाड़ी' चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp