Daesh NewsDarshAd

मतदान से एक दिन पहले झारखंड में ED का रेड, जानें वजह..

News Image

Ranchi- झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के नेता लगातार बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा रहे हैं और अब बीजेपी के द्वारा इस मुद्दा को उठाए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने इसको लेकर कार्रवाई शुरू की है आज ED की टीम पश्चिम बंगाल और झारखंड में करीब 17 जगह पर रेड कर रही है.

 मिली जानकारी के अनुसार  ED  ने सितंबर में धन सोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसमें झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ की जांच के दौरान काले धन का खुलासा हुआ था. अब इस मामले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के एक दिन पहले ED ने कार्रवाई शुरू की है.

 इस कार्रवाई को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयान बाजी होना आता है क्योंकि हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो समेत इंडिया गठबंधन लगातार यह आरोप लगा रही है कि चुनाव में भाजपा अपनी पार्टी के साथ ही जांच एजेंसी के सहारे चुनाव लड़ती है और मतदान से ठीक 1 दिन पहले ED की कार्रवाई के समय को लेकर कई तरह के सवाल उठना लाजिमी है 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image