Patna :- लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ कर रही है. लालू प्रसाद यादव आज अपनी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र की संसद मीसा भारती के साथ पटना के ईडी कार्यालय पहुंचे, इस दौरान ED कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
बताते चलें कि इसी मामले में कल मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी ED कार्यालय पहुंचे थे जहां 4 घंटे तक अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की. इससे पहले पिछले साल भी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है.
गौरतलब है कि लैंड फॉर जॉब मामला लालू प्रसाद यादव के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए हुआ था. आरोप है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कई लोगों को नियम के विपरीत नौकरी दी थी और इसके एवज में उनसे जमीन ली थी.