Daesh NewsDarshAd

बलात्कार पीड़ित महिला से मिलकर एडवा ने की सरकार से न्याय की मांग

News Image

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी आज पीएमसीएच प्रसूति विभाग के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती लखीसराय  जिला के सूर्यगढा, प्रखण्ड नवाबगंज की बलात्कार पीड़िता से मिली तथा इस घटना को घोर निंदनीय और बर्बर बताया। 

   पीड़िता  के परिजनों से जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2025 की रात को‌12.30 बजे के करीब 4_5 की संख्या में नशे में चुर अपराधी  पीड़िता  राशन की दुकान चलाती है को जबरन घर घुस कर सिगरेट मांगने लगा पीड़िता  के द्वारा मना करने पर सभी अपराधी पीड़िता  को भद्दी_भद्दी गाली गलौज करते हुए दुकान का सारा समान लुट कर पीड़िता को जबरन बाहर खेत में ले जाकर सामूहिक बलात्कार जैसी बर्बर अमानवीय घटना का अंजाम दिया। गाँव बालों के द्वारा पीड़िता को बेहोशी  के हालत में लखिसराय अस्पताल में चार दिन तक इलाज चला उसकी हालतऔर ज्यादा खराब हो गया तो पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीड़िता को इतनी ज्यादा मार लगी है, आंख में भी जख्म है, गम्भीर हालत में है। 

     एडवा इस घटना में संलिप्त सभी अपराधी को अविलम्ब गिरफ्तार कर‌ कड़ी से कड़ी सजा देने, पीड़िता को बेहतर इलाज कराने, उचित मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की है! इसके साथ ही पीड़िता को न्याय मिलने तक एडवा संघर्ष करने का आह्वान की है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image