Join Us On WhatsApp

बैंक अधिकारी के घर EOU को मिला राइस मिल और पेट्रोल पंप के कागजात, पाटलिपुत्रा बैंक में खुले खाते में तो...

EOU की टीम ने एक बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने का साक्ष्य बरामद हुआ है जिसकी छानबीन शुरू कर दी गई है. बैंक अधिकारी पर गबन का भी एक मामला...

EOU found documents of rice mill and petrol pump at the hous
बैंक अधिकारी के घर EOU को मिला राइस मिल और पेट्रोल पंप के कागजात, पाटलिपुत्रा बैंक में खुले खाते में- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। पाटलिपुत्रा को-ऑपरेटिव बैंक में विकास अधिकारी भावेश कुमार के पास आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में EOU की टीम ने शुक्रवार को उनके आवास और कार्यालय समेत कुल 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान EOU की टीम ने कई बैंकों के पासबुक और करोड़ों की लेनदेन के साथ ही करोड़ों रूपये के प्रॉपर्टी तथा कई अन्य बिजनेस के दस्तावेज बरामद किया है।

EOU की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक अधिकारी भावेश कुमार सिंह पर नौबतपुर थाना में बैंक में गबन का भी एक मामला दर्ज है। शुक्रवार को उनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान EOU की टीम को जानकारी मिली कि बैंक अधिकारी भावेश कुमार सिंह ने बिहटा के बेला में एक राइस मिल खरीद कर अपने एक रिश्तेदार को संचालन के लिए दे दिया वहीं अपने पैतृक जिले गोपालगंज में बेटी के नाम से एक पेट्रोल पंप खोल कर अपने भाई को संचालन के लिए दे दिया। छापेमारी के दौरान बरामद विभिन्न बैंकों के पासबुक से जानकारी मिली कि बैंकों में करीब 15 लाख रूपये जमा हैं। इसके साथ ही बैंक खातों से करोड़ों के लेनदेन का भी साक्ष्य बरामद हुआ है जबकि तीन लग्जरी कार भी बरामद हुआ है और अन्य कई वाहन खरीद के साक्ष्य मिले हैं।

यह भी पढ़ें       -     शराबबंदी तो बेहतर कदम लेकिन..., केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की सम्राट चौधरी के बुलडोजर की तारीफ...

EOU की छापेमारी के दौरान EOU की टीम ने बैंक अधिकारी भावेश कुमार सिंह के राइस मिल का एक बैंक खाते की जानकारी मिली जो पाटलिपुत्रा को-ऑपरेटिव बैंक में है। उस खाते में वर्ष 2025 में 12 से 15 करोड़ रूपये के लेनदेन के भी साक्ष्य मिले हैं। इसके साथ ही पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर जमीन खरीद कर उन्होंने एक 6 मंजिला मकान भी बनाया है। फ़िलहाल छापेमारी के दौरान बरामद साक्ष्य के आधार पर EOU की टीम छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें       -     बिहार में रह कर क्या करेंगे, NDA के सवाल पर मुकेश सहनी का अटपटा जवाब, सरकार को घेरने की बात पर भी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp