Nalanda :- नीट पेपर लीग का मास्टरमाइंड संजीव कुमार और संजीव मुखिया अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है अब इस मामले की जांच कर रही बिहार की
आर्थिक अपराध इकाई (EOU )संजीव मुखिया के घर की कुर्की की तैयारी कर रही है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
EOU की टीम ने नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव कुमार उर्फ़ संजीव मुखिया के घर इश्तेहार चिपकाया है. नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र शाहपुर बलवा गांव स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाए गया है. उसके पुत्र डॉक्टर शिव कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
बताते चलें कि मामले की जांच के लिए पटना पुलिस के अलावा सीबीआई और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीबीआई ने इस मामले में बिहार, झारखंड, यूपी समेत अब तक 33 स्थानों पर तलाशी लेकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 गिरफ्तारियां बिहार पुलिस द्वारा की गई हैं. सीबीआई ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर को 23 जून 2024 से अपने हवाले लेकर नीट पेपर चोरी और लीक मामले की जांच शुरू की थी. मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अब तक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी छापेमारी कर चुके हैं.
आपको बताते चलें कि संजीव इसके पहले 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा से लेकर बीपीएससी समेत अन्य परीक्षाओं की पेपर लीक में इन नाम सामने आया था और जेल भी जा चुका है. शाहपुर गांव में ही सांसद मद से एक सड़क ढलाई निर्माण में भी काफी धांधली हुई थी उसमें भी संजीव मुखिया का नाम सामने आया था। ग्रामीणों ने बताया कि पैसे के बल पर संजीव मुखिया ने अपनी राजनीतिक पहचान बनाई और अपनी पत्नी ममता कुमारी को हरनौत विधानसभा से जेडीयू के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव भी लड़वाया था. हालांकि इस चुनाव में उनकी पत्नी की करारी हार भी हुई थी. छापेमारी के दौरान अधिकारियों को 11.5 लाख रुपए नकद, विभिन्न वाहनों की खरीद से संबंधित कागजात, दर्जनभर से अधिक मोबाइल फोन और लैपटॉप मिले थे. संजीव मुखिया नालंदा के नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट