Join Us On WhatsApp

प्रशांत किशोर के नजदीकी नीरज सिंह के ठिकानों पर मोतिहारी में EOU की छापेमारी..

EOU raids at the locations of Prashant Kishor's close aide N

Motihari - जन सुराज़ पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं, वहीं उनके करीबी और 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नीरज सिंह के घर पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की।

 नीरज सिंह बेउर जेल सुपरिटेंडेंट विधु कुमार से जुड़े हुए हैं और शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। छापेमारी में जमीन और फैक्ट्री से जुड़े दस्तावेज़ और गाड़ियों की 12 चाबियाँ बरामद हुईं। नीरज सिंह को पहले भी ईडी और आयकर विभाग ने नोटिस दिया था।


बेउर जेल सुपरिटेंडेंट विधु कुमार के आवास पर छापेमारी के साथ ही EOU ने मोतिहारी के नीरज सिंह के आवास और उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल मस्करा के रक्सौल कार्यालय पर भी छापेमारी किया है। मोतिहारी में शनिवार सुबह 7 बजे से शाम के चार बजे तक आर्थिक अपराध इकाई की टीम नीरज सिंह के घर पर जमी रही।आर्थिक अपराध की टीम ने नीरज सिंह और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के रक्सौल मेन रोड के कार्यालय में भी सुबह करीब सात बजे से शाम चार बजे तक आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी किया है।करीब 9 घंटे तक चली छापेमारी में नीरज सिंह के आवास से गाड़ियों की 12 चाभी,जमीन और फ़ैक्ट्री से जुड़े जमीन के कागजातों को आर्थिक अपराध इकाई जप्त कर अपने साथ लेती गई है.

 बता दे कि नीरज सिंह पहले जमीन के कारोबार से जुड़े थे जो अब संवेदक और उद्यमी के साथ जन सुराज पार्टी से जुड़कर शिवहर से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है।चंद वर्षो में करोड़पतियों में शामिल होने वाले नीरज सिंह कई उतार चढ़ाव को देख चुके है। उन्हें ईडी से लेकर इनकम टैक्स तक का पूर्व में नोटिस मिल चुका है।नीरज सिंह शिवहर से अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने की कवायद में लगे हुए है। नीरज की पहचान बेउर जेल के सुपरिटेंडेंट विधु कुमार से तब हुई जब विधु कुमार मोतिहारी सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट के पद पर थे।विधु कुमार मोतिहारी सेंट्रल जेल में अब तक के सबसे लम्बे वक्त तक सुपरिटेंडेंट के पद पर रहने वाले अधिकारी रहे है।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp