पटना: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधायक खरीद फरोख्त मामले में EOU लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में EOU ने पहले राजद के कई विधायकों से पूछताछ की तो अब उनके बॉडीगार्ड समेत अन्य नजदीकी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। EOU ने गुरुवार को पूर्व विधायक बीमा भारती और विधायक मिश्री लाल यादव के बॉडीगार्ड को पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों की मानें तो EOU को दोनों के अंगरक्षकों से कई अहम् जानकारी मिली है। जानकारी मिल रही है कि अंगरक्षकों के बयान विधायकों के बयान से मेल नहीं खा रहा है।
यह भी पढ़ें - BJP के बिहार बंद के बाद अब JDU कार्यालय पर बवाल, कहा 'सुशासन की सरकार ही दे सकती है...'
अब इनके बयान के आधार पर विधायकों से EOU दुबारा पूछताछ कर सकती है। वहीं अब जदयू विधायक डॉ संजीव के 6 अंगरक्षकों से सोमवार को पूछताछ की जाएगी। इसके लिए EOU ने सभी को नोटिस भेज दिया है। बता दें कि JDU विधायक डॉ संजीव ने 11 फरवरी 2024 को राजधानी पटना के कोतवाली थाना में खरीद फरोख्त और विपक्षी दल को समर्थन देने के लिए 10 करोड़ रूपये और मंत्री पद के प्रलोभन के साथ ही दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें - 'अपना माय-माय, दूसरे की माय जर्सी गाय', लालू के खास विधायक ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी कह दी बड़ी बात...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट