Patna :- बिहार समेत पूरे देश में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही है और इस वजह से कई परीक्षाएं रद्द हो रही है और परीक्षार्थियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच बिहार में कई प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक और गड़बड़ी की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया के अपवाह से बचने की सलाह दी है. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी ने कहा कि बीपीएससी एवं सिपाही भर्ती समेत करीब 10 मामलों की छानबीन EOU कर रही है और इस मामले में कई अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की है आने वाले दिनों में इस तरह के आरोपी की संपत्ति भी जप्त की जाएगी. जांच एजेंसी ने अभी तक 10 मामलों में 500 से ज्यादा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है, और आने वाले दिनों में जांच को और बेहतर बनाने के लिए कई तकनीकी अधिकारियों की सेवा लेने की तैयारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कई तरह की जानकारी दी है.ये जानकारी इस प्रकार है ---