हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल अंतर्गत रेल पुलिस ने नवंबर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान रेल पुलिस ने लाखों रूपये का जुर्माना भी वसूला। पूर्व मध्य रेल में बिना वैध टिकट यात्रा करने, चेन पुलिंग और महिला बोगी में अनधिकृत यात्रा करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की और कुल 3267 लोगों को हिरासत में लिया।
रेल पुलिस ने ऑपरेशन 'समय पालन' के तहत विभिन्न रेल खंडों पर बिना उचित कारण के चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने के आरोप में 1003 यात्रियों को हिरासत में लिया और कार्रवाई की। इस ऑपरेशन के तहत सबसे अधिक 405 लोग दानापुर मंडल में पकडे गए जबकि समस्तीपुर में 249, पं दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 135, सोनपुर मंडल में 111 और धनबाद मंडल में 103 लोगों को हिरासत में लिया।
इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर रेल पुलिस ने महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया । ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ मे तहत नवंबर माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 2267 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया । इनमें सर्वाधिक 1084 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 558, धनबाद मंडल में 355, समस्तीपुर मंडल में 148 तथा सोनपुर मंडल में 122 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया ।
यह भी पढ़ें - घटना अंजाम देने से पहले ही बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, अमेरिकन राइफल समेत...