Motihari :- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डीएम को राष्ट्रपति से सम्मान मिलने जा रहा है.इस साल यह सम्मान पाने वाले वह बिहार के इकलौते डीएम हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल के साथ ही देश के 11 अधिकारियों का चयन किया गया है.इन्हें चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत करने के लिए चयन किया गया है. चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहल, व सुरक्षा प्रबंधन में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा।
पूर्वी चंपारण के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल को यह सम्मान राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा।यह पुरस्कार देश के सबसे बड़े समारोहों में से एक राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जाएगा,जो हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस सम्मान को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को कारण बताया है और सभी को धन्यवाद कहा है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट