Motihari :- निगरानी विभाग के दरोगा को बिहार के पूर्वी चंपारण की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दरोगा का नाम सब इंस्पेक्टर राम बहादुर प्रसाद कुशवाहा है,जिन पर गोली चलाकर रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने का आरोप है।
यह गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा थाना पुलिस ने न्यायालय के वारंट के आधार पर की है। दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस का रौब दिखाकर न्यायालय के आदेश के बाद भी दो वर्षों से फरार चल रहे थे. इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपनी पुलिस टीम को जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश दिया था.अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि करीब 2 साल पहले न्यायालय में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी और बाद में जांच पड़ताल के बाद न्यायालय ने ही इनके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था. इस वारंट का तामिला कराते हुए पुलिस ने निगरानी विभाग के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट