Motihari :- पूर्वी चंपारण पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का खुलासा किया है और एक चोरी के एक बच्चे के साथ गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में पकड़ीदयाल के SDPO मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि पकड़िदयाल थाना इलाके से गायब हुए 3 वर्षीय बच्चे को सीतामढ़ी के बेलसंड से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।गिरोह का काम करने वाले लोग घुमंतू जाति के हैं और कबाड़ का काम करते हैं। ये लोग अपना जीवन यापन करने के लिए जगह-जगह डेरा डालते हैं और मौका देखकर बच्चों की चोरी करते हैं।
इस मामले में भी आरोपियों ने बच्चे को खेलते समय चोरी किया और सीतामढ़ी के बेलसंड में 50 हजार रुपये में बेचने की कोशिश की. हमारे नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा और बच्चे को बरामद किया। पुलिस आगे की जांच कर रही है और इस बात की संभावना है कि और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट