Motihari- पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना इलाके में एक बड़े हनी ट्रैप मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक महिला प्रियंका और उसके 6 दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी गाड़ियों को लूटने के लिए हनी ट्रैप का उपयोग करते थे।
प्रियंका को लग्जरी लाइफ से बेहद लगाव था और वह आए दिन अलग-अलग कार में घूमती थी।वह हर पांच-दस दिन में कार बेच भी देती थी।वही पुलिस को कई दिनों से गाड़ी लूटने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। तीन दिनों की रेकी के बाद पुलिस ने आरोपियों को देसी कट्टा, हथियार और लग्जरी गाड़ियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गाड़ी को भाड़े पर लेते थे, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर ड्राइवर को मारपीट करते थे और गाड़ी लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शिवहर और मेहसी में छापा मारकर लूटी गई कई गाड़ियां बरामद की हैं।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट