Patna :- शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ी घोषणा की है, और 2 महीने में शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग देने का आश्वासन दिया है.
CPI विधायक सूर्यकांत पासवान के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में कहा कि अगले दो महीनो में शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग होगी.पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है.शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग के लिए 10 चॉइस देने होंगे
शिक्षकों की पोस्टिंग बीमारी, पति पत्नी, और चॉइस के आधार पर होगी,लेकिन पोस्टिंग वैकेंसी के आधार पर होगी.अगर किसी शिक्षक को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है तो वो DM, कमिश्नर या फिर विभागीय स्तर बनी कमिटी में अपील कर सकते है