पश्चिम चम्पारण : बेतिया स्थित एक निजी होटल में बुधवार को जनता दल (यूनाइटेड) का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, वाल्मीकिनगर सांसद, सिकटा विधायक सहित कई गणमान्य नेताओं ने दीप प्रज्वलन कर की। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही कई नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आने वाले चुनावों को देखते हुए हर कार्यकर्ता की भूमिका बेहद अहम है और बूथ लेवल की मजबूती से ही पार्टी को सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें: हनुमान चालीसा पाठ पर असहमति, मांझी बोले– आपसी भाईचारा सबसे जरूरी
सम्मेलन के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा विभाग से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द TRE-4 की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके तहत 25 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विषय में शिक्षक की कमी न रहे, इसके लिए जिलेवार शिक्षकों का ट्रांसफर-पोस्टिंग भी किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि बिहार के सभी जिलों के हर प्रखंड में एक-एक मॉडल विद्यालय की स्थापना की जाएगी। अगले 15 से 20 दिनों में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन मॉडल स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सरकार की शिक्षा नीतियों को मजबूत बताते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दोस्ती से प्यार, प्यार से शादी: पूजा-काजल की कहानी वायरल