Patna :-बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी कर दिया है. इस साल 86.05 तीसरी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है सबसे ज्यादा सफलता कॉमर्स के परीक्षार्थियों को मिली है जबकि सबसे कम आर्ट्स के परीक्षार्थियों को.
मिली जानकारी के अनुसार इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में कुल 86.05 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. आर्ट्स 82.75 प्रतिशत, कॉमर्स में 94.77 प्रतिशत और विज्ञान में 89.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.
पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल साइंस में टॉपर बनी हैं. उन्हें 484 अंक मिले हैं जो 96.9 प्रतिशत है. वहीं सेकेंड टॉपर अरवल के आकाश हुए हैं. आकाश को 480 अंक मिले हैं जो 96 प्रतिशत है. पटना के रवि कुमार थर्ड टॉपर हुए हैं. उन्हें 478 अंक प्राप्त हुआ है.
वहीं आर्ट विषय में वैशाली जिले की अंकिता कुमारी प्रथम स्थान लाई है जबकि कॉमर्स में वैशाली जिले के ही रोशनी कुमारी ने टॉप स्थान पाया है. कॉमर्स में प्रथम तीन स्थानो पर लड़कियों ने ही बाजी मारी है.
टॉप स्थान वाले स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों की सूची इस प्रकार है
कोई भी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in अथवा www.results.biharboardonline.com पर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर देख सकते हैं.
बताते चलें के इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार के 1677 सेंटर्स पर 12.92 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे.