Daesh NewsDarshAd

शिक्षा विभाग को आज मिल रहा है 51389 शिक्षक,CM नीतीश खुद देंगे नियुक्ति पत्र..

News Image

Patna :- बिहार के शिक्षा विभाग को आज 50000 से ज्यादा नए शिक्षक मिलने वाले हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 51389 शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र दी जा रही है.

 नियुक्ति पत्र देने के लिए मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पटना समेत 8 जिलों के अभ्यर्थियों को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इस समारोह में 10739 अभ्यर्थी शामिल होंगे और प्रतीकात्मक रूप से करीब 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा बाकी अभ्यर्थियों को काउंटर के जरिए नियुक्ति पत्र मिलेगा.

 वहीं बाकी 30 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जहां प्रभारी मंत्री कमिश्नर और डीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र दी जाएगी. इस नियुक्ति से एक और जहां सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, वही चुनावी साल में मौजूदा सरकार को इसका लाभ मिलने की संभावना है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image