Daesh NewsDarshAd

शिक्षा विभाग ने दरभंगा के DEO और DPO को एक साथ किया निलंबित,जानें वजह..

News Image

Patna - भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद शिक्षा विभाग ने दरभंगा के जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO )और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(DPO )को एक साथ निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हर काम मचा हुआ है. कार्रवाई से संबंधित आदेश

 शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने जारी कर दिया है. निलंबन के साथी इन दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.निलंबन की अवधि में डीईओ समर बहादुर सिंह एवं डीपीओ रवि कुमार का मुख्यालय पटना स्थित जन शिक्षा निदेशालय होगा। 

 मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के डीईओ समर बहादुर सिंह एवं डीपीओ रवि कुमार पर संयुक्त रूप से बेंच डेस्क, समरसेबल पंप, फैब्रिकेटेड भवन निर्माण, व्हीलचेयर का क्रय एवं भवन मरम्मती में बड़े पैमाने पर अवैध उगाही किए जाने का आरोप है। इसके अलावा Bpsc द्वारा आयोजित परीक्षा टीआरई वन एवं टू की काउंसलिंग में भ्रष्टाचार करने, अवैध उगाही के लिए एमएल एकेडमी में समानांतर जिला शिक्षा कार्यालय संचालित किए जाने तथा परीक्षा शाखा इसी परिसर में संचालित कराए जाने के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहने से संबंधित गंभीर आरोप हैं। 

आरोप की जांच को लेकर शिक्षा विभाग ने RDD सह आयुक्त के सचिव के नेतृत्व में कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में डीईओ एवं डीपीओ पर यह कार्रवाई हुई है. जांच रिपोर्ट में आप प्रथम दृष्टया सही पाए गए थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image