Daesh NewsDarshAd

स्कूल के समय में पान दुकान घूमने वाले पूर्वी चंपारण के प्रधान शिक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई..

News Image

Patna :- स्कूल के समय क्लास में रहने के बजे दुकान पर घूमने वाले प्रधान शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है और प्रधान शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव  एस.सिद्धार्थ के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षा पदाधिकारी ने की है, और इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है.

 बताते चलें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड के धवही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक रितेश कुमार वर्मा  के मोबाइल पर फोन किया था और जब उन्होंने प्रधान शिक्षक से स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन दिखाने को कहा तो प्रधान शिक्षक की चोरी पकड़ी गई क्योंकि वे हाजिरी बनाने के बाद स्कूल से फरार थे और एक दुकान पर थे. प्रधान शिक्षा के ने कई प्रकार के बहाने बनाए लेकिन अपर मुख्य सचिव ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित स्कूल जाकर मामले की तत्काल जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को स्कूल का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया इस निरीक्षण में प्रधान शिक्षक  रितेश कुमार वर्मा के गायब रहने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, प्रधान शिक्षक के स्पष्टीकरण के जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ और तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है, उन्हें तत्काल फेनहारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ड्यूटी करने का आदेश जारी किया है. 

शिक्षा विभाग के इस कार्रवाई के बाद अन्य शिक्षकों में दहशत का माहौल है, क्योंकि शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद कई शिक्षक स्कूल से फरार रहते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image