Daesh NewsDarshAd

नए DGP विनय कुमार के आदेश का असर, मुजफ्फरपुर में 134 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज..

News Image

Muzaffarpur -बिहार के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक(DGP )विनय कुमार  के सख्त निर्देश के बाद अबला प्रवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है अकेले मुजफ्फरपुर जिले में कुल 134 पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन पुलिस अधिकारियों पर 943 आपराधिक मामलों की फाइल दबाने का आरोप है।

 दरअसल इन सभी पुलिस पदाधिकारी का तबादला दूसरे थाना या जिलों में हो चुका है, परी 134 पुलिस अधिकारी कल 943 अपराधिक कांडों की फाइल दूसरे पदाधिकारी को सौंपने के बजाय खुद अपने साथ लेते गए हैं. इसलिए इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले में मुजफ्फरपुर के नगर थाना,  सदर थाना, अहियापुर थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना और शहरी इलाके से सटे मनियारी थाना में कांड दर्ज किया गया है। पूरे मामले में पूछे जाने पर नगर पुलिस उपाधीक्षक-01, सीमा देवी ने कहा कि पुराने केस डायरी को अब तक पेंडिंग रखने वाले 134 पुलिस पदाधिकारी पर केस दर्ज किया गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image