Daesh NewsDarshAd

तेज आंधी से कई घर और पेड़ गिरे, सुपौल में एक ही परिवार के आठ लोग जख्मी..

News Image

Supaul :- तेज आंधी और बारिश से बिहार के कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. सुपौल जिले के    बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भीमनगर वार्ड 09 स्थित रेलवे कॉलोनी में तेज आंधी ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है

करीब 50 साल पुराना विशाल बरगद का पेड़ गिर जाने से कई घरों को नुकसान पहुंचाया है।  वहीं भीमनगर वार्ड 11 में तेज आंधी और बारिश की वजह से एक दो मंजिले मकान का दीवार बगल के एक घर पर गिर गया। जिसमे एक ही परिवार के दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में राम प्रकाश महतो के घर में सोए हुए 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमे दो बच्चे, चार महिलाएं और दो लोग जख्मी हो गए हैं। इस घटना में दो छोटे-छोटे बच्चों के सर और आंख पर काफी गहरी चोट लगी है। सोए अवस्था मे दीवार का ईंट गिरने से घर के लोगों को गंभीर चोट लगी है।

इसके अलावे तेज आंधी से कई जगह पर बिजली के तार गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है। तेज आंधी ने भीमनगर में कई घर दुकान और फसल आदि को व्यापक नुकसान पहुंचाया है।

सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image