Daesh NewsDarshAd

नवादा में ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों का बवाल

News Image

Nawada :- ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया.

यह हादसा नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डूमरी गांव के पास हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार डुमरी घाट से ट्रक चालक बालू लेने के उपरांत धर्म कांटा वजन करने जा रहा था. इसी दरमियान डूमरी गांव के समीप रघुनंदन केवट अपने खलिहान से धान लेकर घर की ओर जा रहे थे तभी ट्रक चालक वृद्ध को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक को लेकर चालक भागने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने  ट्रक को खदेड़ना शुरू कर दिया तभी ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. तदोपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

 इधर मामले की खबर जैसे ही गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को मिली, वे दल बल के साथ  घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया एवं आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया.

 नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image