पटना: बिहार चुनाव की घोषणा से पहले ही निर्वाचन आयोग ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश दिया था। चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार पुलिस, केंद्रीय जांच एजेंसी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी लगातार सतर्क है और हर अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बिहार में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसी ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 100 करोड़ रूपये से अधिक नकद समेत अन्य अवैध वस्तुएं जब्त की है।
यह भी पढ़ें - चुनाव प्रचार के दौरान RJD प्रत्याशी खेसारी लाल के पिता के साथ हो गया बड़ा कांड, पढ़ें क्या हुआ...
जानकारी के अनुसार एजेंसियों ने अब तक 108.19 करोड़ रूपये की अवैध वस्तुएं बरामद की है जिसमें करीब 9.62 करोड़ रूपये नकद, 42.14 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 9.6 लाख लीटर शराब, 24.61 करोड़ रूपये मूल्य के अन्य मादक पदार्थ, 5.8 करोड़ रूपये के अन्य बहुमूल्य वस्तुएं और 26 करोड़ रूपये की अन्य फ्रीबिज बरामद किया है। बता दें कि जांच एजंसियों के साथ चुनाव आयोग लगातार संपर्क में है और हर अहम् बातों को लेकर सतर्क है। चुनाव आयोग ने जांच एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया है कि इन गतिविधियों के दौरान कोई आम आदमी को असुविधा न हो। वहीं आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी सी-विजिल एप के माध्यम या 1950 पर फोन कर दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें - संवेदक की 5 वर्षों की गारंटी खत्म होते ही धंस गया पुल, चुनावी मौसम में घटी घटना पर विभाग ने कहा 'पहले से...'