Bettiah :-पश्चिम चम्पारण के मझौलिया प्रखंड के महोदीपुर पंचायत मे भारी गहमागहमी के बीच चुनाव और मतगणना हुआ सम्पन्न ,इस बार भी महोदीपुर पैक्स चुनाव में पुराने चेहरे पर जनता ने भरोसा जताया है. नरेंद्र सिंह का परिवार वर्ष 2009 से लगातार अध्यक्ष पद पर काबिज है.
इस बर भी महोदीपुर पैक्स चुनाव में पुराने अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ नारद सिंह ने एक बार फिर बम्फर जीत हासिल किया है।लगातार 15 वर्षो से उनका परिवार इस सीट पर काबिज है।कड़ी चौकसी के बीच महोदीपुर पैक्स के लिये हुए चुनाव में कुल 933 मतदाताओं ने अपना वोट डाला।यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1433 हैं, जिनमे 596 पुरूष मतदाताओं ने तथा 346 महिला मतदाताओ ने वोट डाला। कुछेक मत रद्द हुए।कुल 65.74 % मतदान हुआ। इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राजीव रंजन ने दी।उन्होंने बताया कि नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 395 मतों से हराया।नरेंद्र कुमार सिंह को जहां 651 मत मिले वही मीरा देवी को 256 मतो पर संतोष करना पड़ा।इधर निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने इस जीत को महोदीपुर के गरीब मजदूर किसान भाइयों की जीत बताया है।जीत के बाद लोगो ने अबीर व गुलाल के बीच जबर्दस्त जश्न मनाया और आतिशबाजी की।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट