Join Us On WhatsApp

चुनाव की हो गई घोषणा लेकिन सीट शेयरिंग पर फंसा है पेंच, नहीं मान रहे मांझी-चिराग तो महागठबंधन में...

विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद दोनों ही गठबंधन सीट शेयरिंग पर बात फाइनल करने के लिए मैराथन बैठकें कर रहा है. एक तरफ मांझी चिराग अपनी मांगों पर अड़े हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन में पारस-हेमंत पर बात बाकि...

Elections have been announced, but seat-sharing is a problem
चुनाव की हो गई घोषणा लेकिन सीट शेयरिंग पर फंसा है पेंच, नहीं मान रहे मांझी-चिराग तो महागठबंधन में...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और इधर NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब भी बातचीत चल ही रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मंतव्य कर रहे हैं तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के आवास पर भी बैठक चलेगी। सीट शेयरिंग को लेकर दोनों ही गठबंधन में बैठकें जारी है। दोनों ही गठबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर बात बन गई है लेकिन अब तक घोषणा किसी भी तरफ से नहीं की गई है। मुख्यमंत्री आवास पहुंचे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि NDA पूरी मजबूती से एकसाथ खड़ा है और जल्द ही सीट शेयरिंग पर अंतिम बात तय हो जाएगी।

मांझी और चिराग अड़े हैं अपनी मांगों पर

सूत्रों से खबर मिल रही है कि NDA में चिराग पासवान और मांझी दोनों ही अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। एक तरफ चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए 30 सीटों की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मांझी भी 15 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लगातार घटक दलों के साथ ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र प्रधान बीती रात दिल्ली गए हैं जहां वे चिराग पासवान के साथ बैठक करेंगे और सीट शेयरिंग पर बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि NDA में सीट शेयरिंग पर एक दो दिनों में बातचीत फाइनल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें    -    'छह और ग्यारह NDA...', राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर कसा तंज, लिखा...

एक दूसरे की सीट पर भी ठोक रहे दावा

सीट शेयरिंग पर बातचीत तो चल ही रही है। इधर खबर आ रही है कि चिराग पासवान चकाई और सिकंदरा समेत कुछ सीटों पर अपना दावा ठोक रहे हैं तो दूसरी तरफ मांझी की पार्टी भी चिराग के गृह जिला खगड़िया के अलौली सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं। NDA में एक तरफ दलों को मिलने वाली सीटों की संख्या पर मंथन तो चल ही रहा है दूसरी तरफ कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी इस पर भी चर्चा की जा रही है। बता दें कि चकाई से सुमित सिंह निर्दलीय विधायक हैं और वे नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं जबकि सिकंदर सीट फ़िलहाल हम पार्टी के पास है। ऐसे में एक ही सीट पर कई पार्टियों के दावे से भी पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। 

महागठबंधन के दलों का दावा 'आल इज वेल'

सूत्रों की मानें तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बातचीत लगभग अंतिम दौर में है। रविवार की देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के आवास पर मैराथन बैठक के बाद कई पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि सीट शेयरिंग पर सब कुछ तय हो गया है। हालाँकि तेजस्वी आज भी महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और इस बैठक में पशुपति पारस, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और लेफ्ट पार्टियों को सीट दिए जाने पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें    -    बिहार में इस सीट से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर, विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद दिए संकेत...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp