Daesh NewsDarshAd

नरकटियागंज में पत्नी के सामने बिजली कर्मी की निर्मम हत्या..

News Image

Bettiah :- पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के गोपाला ब्रह्म स्थान सोमवार की सुबह गोलीबारी से दहल उठा.टीपी वर्मा कालेज गेट के सामने अपराधियो ने अहले सुबह टहलने गए विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार को पहले चाकू से गोदा और फिर गोली मार हत्या कर दी. गोली लगने के बाद परिजन संजीव को अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया, पर रास्ते मे ही कर्मी ने दम तोड़ दिया l सूचना के बाद एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार घटना स्थल पहुच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.

पत्नी निशा बरनवाल ने बताया कि वे लोग सुबह टहलने निकले थे. तभी बाईक पर सवार 4 अपराधी पहुंच गए. पीछे से पहले निशा बरनवाल को धक्का दिया. उनके सीने पर मुक्का से वार किया. चादर लेकर चेहरा बांध दिया फिर पति पर चाकू से वार करने लगा. चाकू गोदने के बाद गोली मार दी. मेरे सामने मेंरे पति को पहले अपराधियों ने चाकू से गोदा फिर गोली मार हत्या कर दी. मेंरे मुंह पर चादर रख दिया था. जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पहले भी हमला हो चुका था.

निशा बरनावल ने हत्या का आरोप मोहित, राजेश श्रीवास्तव और इनके बेटे पर लगाया है. कहा कि इससे पहले भी इनपर गोली से हमला किया गया था. इन लोगों से जमीन विवाद चल रहा है. इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया.

नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने कहा है कि चाकू और गोली मारकर हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. जांच कर कार्रवाई होगी.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image