Daesh NewsDarshAd

सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग में आज विशेष बैठक..

News Image

Patna - बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के तबादले को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षक और साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को आवेदन का मौका दिया जा रहा है, वहीं सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग नई सिरे से नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रही है इसके लिए 20 नवंबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी पटना में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे वहीं राज्य के 31 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बन जाएंगे। 

 इसके लिए शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों को अलग-अलग जिले की  जिम्मेदारी दी गई है.

 शिक्षक नियुक्ति समारोह की तैयारी को लेकर आज शिक्षा विभाग की विशेष बैठक हो रही है. जिसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव से लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी इसमें वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

 बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB ) द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। इन्हीं शिक्षकों को राजधानी पटना समेत  विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर 20 नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी जाएगी।  इसके बाद इन्हें नए स्कूलों में पदस्थापित की जाएगी. नए साल में इन्हें नए स्कूल में ज्वाइन कराया जाएगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image