Gaya Ji : गया जी शहर के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 21 जून को रोजगार शिविर लगाया जाएगा। इस रोजगार शिविर में AXIS MAX LIFE INSURANCE LTD, GAYA कंपनी में 08 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। Associate Agency Development Manager (AADM) पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी कि ओर से 3.5 लाख से 4 लाख सालाना तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही EPF, ESIC, Insurance इत्यादि की सुविधा भी दी प्रदान की जाएगी। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम स्नातक पास होनी चाहिए। रोजगार शिविर 21 जून को सुबह 10.30 से 4.00 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी अपना बायोडाटा लेकर भाग ले सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया निशुल्क है।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट