बॉलीवुड के फेवरेट एक्टर की लिस्ट में शामिल इमरान हाशमी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. जिसको लेकर फैंस अभी से ही एक्साइटेड हैं. फैंस को काफी वक्त से एक्टर की फुल फ्लेजेड फिल्म का बड़े ही बेसब्री से इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. दरअसल, इमरान हाशमी जल्द ही नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसमें इमरान हाशमी के किरदार से पर्दा उठाया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
जारी किए गए फर्स्ट लुक पोस्टर में इमरान हाशमी का जबरदस्त लुक दिख रहा है. पोस्टर में इमरान की पीठ नजर आ रही है. वह बंदूक थामे खड़े नजर आ रहे हैं, और उनके सामने है कश्मीर की रहस्यमयी, लेकिन खूबसूरत वादियां. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म हो गई है, जो है 25 अप्रैल 2025. ऊपर पोस्टर में लिखा है, 'तुझे लाई यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाज़ी.' पोस्टर के लुक से कंफर्म हो गया है कि, फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट बने हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'ग्राउंड जीरो' जब से अनाउंस हुई है, तब से ही इसकी दमदार कहानी लोगों को बांधे हुए है.
बता दें कि, यह फिल्म एक ऐसी सीक्रेट जंग से इंस्पायर्ड है, जिसके बारे में आम लोग कभी जान ही नहीं पाए. इसमें सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि उन अनदेखी मुश्किलों की भी बात होगी, जो हमारे जवान रोज झेलते हैं. ये कहानी साहस, बलिदान और देश की हिफाजत करने वालों के संघर्ष को करीब से दिखाएगी, जो एक दमदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है. वहीं, इमरान हाशमी 'ग्राउंड जीरो' में BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आएंगे, जो देश की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़े खतरे की दो साल तक जांच करते हैं। सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी का धमाकेदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है.