Join Us On WhatsApp

Emraan Hashmi ने Parveen Shahani को डेट पर लेकर निकले, पैप्स के कैमरे में हुए कैद, Viral Video...

Emraan Hashmi ne Parveen Shahani ko date par lekar nikle, pa

Entertainment News : बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी रियल लाइफ में अपनी पत्नी परवीन साहनी के साथ रोमांस फरमाते नजर आए हैं। 

जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। हालांकि, हाल ही में इमरान अपनी वाइफ के साथ डेट पर निकले थे।

 इस दौरान पैपराज़ी ने उन्हें स्पॉट कर उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली।

 इमरान अपनी पत्नी परवीन का हाथ थामे नज़र आए। वहीं, दोनों ने ही इस दौरान कैज़ुअल लुक लिया हुआ था। 

इमरान अपनी पत्नी का हाथ थामे हुए ही आगे बढ़ते हैं और कार का दरवाजा खोल उन्हें बैठाते हैं। 

इमरान का ये जेंटलमैन मोमेंट कैमरे में कैद हो जाता है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp