Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में मुठभेड़, पुलिस ने 50000 के इनामी अपराधी को मार गिराया..

News Image

Gopalganj :-बड़ी खबर गोपालगंज से है,जहां  पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी 50 हजार का ईनामी मनीष यादव मारा गया है. इस मुठभेड़ में एसटीएफ जवान रोशन कुमार जख्मी हो गये हैं , जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

यह मुठभेड़ गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पर हुई है. बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी मनीष यादव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था.जिसकी तलाश में बिहार एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की टीम निकली हुई थी.पुलिस ने मनीष यादव को चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी...जिसमें मनीष यादव को गोली लगी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। घटनास्थल पर भी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम पहुंची है.बता दें कि मनीष यादव पर कई अपराधिक मामले दर्ज है.बिहार पुलिस ने उसके अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए 50000 का इनाम घोषित किया.

मृतक मनीष यादव उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला का रहने वाला है।मनीष यादव पर हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव की हत्या समेत कई मर्डर समेत संगीन अपराधिक मामले दर्ज है.

 गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image