Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना के मनीष से है जहां दही गोप मर्डर के आरोपी शूटर सोनू का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी सोनू ने फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसके पैर में गोली मारी है और फिर गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि 21 दिसंबर 2024 को दानापुर में श्राद्ध कर्म से लौट रहे दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ दही गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद दानापुर में काफी बवाल हुआ था. पुलिस ने कई आरोपों को गिरफ्तार किया है लेकिन मुख्य शूटर सोनू अभी तक खराब चल रहा था. सिटी SP शरत आरएस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की दही गोप मर्डर केस का आरोपी शूटर सोनू अपने साथियों के साथ मंदिर थाना के सूवर मरवा इलाके में आया हुआ है जिसके बाद पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. पुलिस को देखते ही सोनू ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और सोनू के पैर में गोली लगी, घायल अवस्था में सोनू को गिरफ्तार किया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इस मुठभेड़ के दौरान सोनू के अन्य साथी फरार हो गए.