एक तरफ जहां टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को भी शिकस्त झेलनी पड़ी. दरअसल, पांच मैचों की टी20 सीरीज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही है. इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे मैच में कमाल ही कर दिया. बता दें कि, कप्तान जोस बटलर की शानदार बैटिंग की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा हरा दिया. मैच की बात करें तो, रनचेज करते हुए बटलर ने 45 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.44 रनों का रहा.
बता दें कि, बारबाडोस में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 158/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. इसके अलावा टीम के बाकी सभी बल्लेबाज लगभग फ्लॉप दिखाई दिए. इग्लैंड के लिए मूसली, लिविंगस्टोन और साकिब ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा आदिल रशिद और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. रनचेज करते हुए जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए शानदार पारी खेली, जिसकी बदलौत टीम ने महज 14.5 ओवर में 161/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
इधर, बटलर ने 45 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए. रनचेज के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड को पहला झटका पहली गेंद पर फिल सॉल्ट के रूप में लगा, जो गोल्डन डक का शिकार हुए. फिर दूसरे विकेट के लिए जॉस बटलर और विल जैक्स ने 129 (72 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो 13वें ओवर में जैक्स के विकेट से खत्म हुई. विल जैक्स ने 29 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 38 रन बनाए. इसके बाद अच्छी पारी खेल रहे जोस बटलर भी 13वें ही ओवर में पवेलियन लौट गए. फिर जेकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन ने 31 (13 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.