Daesh NewsDarshAd

अंग्रेजी के शिक्षक नें हिंदी में सुन्दर अक्षरों में लिखा नोट, और फिर उठा लिया बड़ा कदम..

News Image

Muzaffarpur -BPSC से नियुक्त अंग्रेजी के शिक्षक ने हिंदी में सुंदर लिखावट में एक पेज पर लिखा कि मेरे परिवार के सभी लोग बहुत अच्छे हैं हमारे स्कूल के शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं, मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है और मैं स्वेच्छा से सुसाइड कर रहा हूं और उसके बाद फिर उन्होंने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.. यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का है.

यहां के दातापुर पंचभिड़वा पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरीगांवा में कार्यरत अंग्रेजी के बीपीएससी  शिक्षक  संजीव कुमार वर्मा का शव संदिग्ध हालत में कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है.कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है. मिली जानकारी के अनुसार वे एक साल पहले ही यहां पर योगदान दिये थे। वे पटना जिले के कच्ची तालाब के मूल निवासी है ,योगदान के बाद उन्होंने बनौली नया टोला स्थित कृष्णा सिंह के मकान को किराए पर लिया था तब से वे वहीं रह रहे थे। मकान मालिक सपरिवार बाहर रहते हैं।शिक्षक संजीव वर्मा को कमरे से बाहर नहीं निकलते देख कुछ लोगों को शक हुआ, स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनका शव पंखे से लटक रहा था।जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना सरैया थाना को दी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। कमरे की तलाशी लेने के दौरान एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें शिक्षक ने लिखा था कि मैं अपने परिवार, भाई एवं कार्यरत सभी शिक्षकों से खुश रहा हूं। अपने भाईजी से सदैव खुश रहा हूं, वे सारी आवश्यकताएं पूरी करते आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

 उनके विद्यालय के कुछ शिक्षकों ने बताया कि वे अविवाहित थे। उनकी मां का कुछ महीने पूर्व निधन हो गया था। तभी से वे थोड़ा डिप्रेशन में रहने लगे थे। पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर का कहना है कि परिवार को सूचना दे दी गई है आगे जैसा आवेदन परिजनो द्वारा दिया जाएगा उसके और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी।फिलहाल FSL कि टीम ने भी कमरे की जांच की है.
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image