Patna - बिहार के चार विधानसभा सीटों के उप चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है, विभिन्न बूथों तों वोटरों की लंबी कतारे दिख रही है. सभी भूतों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. आज जिन विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है उनमें गया जिले का बेलागंज और इमामगंज, भोजपुर जिले के तरारी और कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा है. चार सीटों के लिए कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं .
बताते चलें कि यह सभी सीटें लोकसभा चुनाव में स्थानीय विधायक के जीतने के बाद खाली हुई है. चार में से तीन सीटें महागठबंधन की है जबकि एक सीट NDA की है. सभी सीटों पर जीत के लिए दोनों गठबंधन की तरफ से काफी प्रचार प्रसार किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चाहिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी चुनावी सभा की है. इन सीटों पर मुकाबला आमने-सामने का है लेकिन कई सीटों पर प्रशांत किशोर की जन स्वराज पार्टी के प्रत्याशी मामले को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश में है, अब देखना है कि वोटर आज किसके लिए EVM का बटन दबाता है. इस विधानसभा उपचुनाव को सेमीफाइनल के रूप में माना जा रहा है क्योंकि अगले 1 साल के बाद विधानसभा का चुनाव होना तय है.