Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद RPF पोस्ट पर किन्नरों का हंगामा, हिरासत से दो साथियों को छुड़ाया..

News Image

Jahanabad :- खबर जहानाबाद स्टेशन की है, जहां आपने साथियो की गिरफ्तारी से नाराज किन्नरों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई, और फिर अपने दोनों सहयोगी किन्नरों को छुड़ा ले गए.

मिली जानकारी के अनुसार किन्नर ट्रेन में यात्रियों से पैसे की मांग कर रहा था।जिसपर एक यात्री द्वारा जब पैसा नहीं दिया गया तो उसके साथ इन लोगों के द्वारा दुर्व्यवहार करने लगा।इसकी शिकायत यात्री द्वारा आरपीएफ को की गई.जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने दो किन्नर को गिरफ्तार कर लिया,और अवैध वसूली के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।जैसे ही इस बात की जानकारी दूसरे किन्नरो को लगी तो बड़ी संख्या में आरपीएफ थाने पर पहुंच गए,और थाना में हंगामा करने लगे. गिरफ्तार किन्नर को वेलोग अपने साथ छुड़ाकर लेकर चले गए।आरपीएफ के थाना प्रभारी पीके यादव ने बताया कि अवैध वसूली के मामले में दो किन्नर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे और जबरन छुड़ाकर लेकर चले गए।जो लोग इस घटना में शामिल है सभी को पहचान कर आगे की कार्रवाई में की जा रही है।

लेकिन जिस तरह से गिरफ्तार किन्नर को थाने से जबरन छुड़ाकर लेकर चले गए। इस पर पुलिस और थाने की सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठ रहे हैं।

बताते चलें कि किन्नर द्वारा ट्रेन में यात्रियों के साथ लगातार पैसे मांगने को लेकर दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आते रहता है।किन्नर जबरन यात्रियों से पैसा वसूलना चाहते हैं।वहीं इस मामले में किन्नरों का कहना है कि हम लोग ट्रेन में जो मांगते हैं इसी प्रक्रिया से मांग रहे थे तभी पुलिस पहुंची और हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया और अश्लील हरकत भी करने लगा। बता दे की किन्नरों द्वारा इस रेलखंड के साथ साथ बाजारों में यात्रियों और दुकानदारों के साथ जबरन पैसे मांगे जाते है,और लोगों के साथ दूर्वव्यवहार किया जाता कुछ दिन पहले ही घोसी बाजार में भी एक दुकानदार से इन लोगों को मारपीट की घटना हुई थी।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image