Join Us On WhatsApp

कमजोर छात्र भी अब मैट्रिक - इंटर परीक्षा में लाएंगे बेहतर अंक, +2 स्कूलों में शुरू किया गया खास अभियान...

कमजोर छात्र भी अब मैट्रिक - इंटर परीक्षा में लाएंगे बेहतर अंक, +2 स्कूलों में शुरू किया गया खास अभियान...

Even weak students will now score better marks in Matriculat
कमजोर छात्र भी अब मैट्रिक - इंटर परीक्षा में लाएंगे बेहतर अंक, +2 स्कूलों में शुरू किया गया खास अभिय- फोटो : Darsh News

कैमूर: बिहार में सरकार शिक्षा विभाग की बेहतरी के लिए लगातार नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है। इन्हीं योजनाओं के क्रियान्वयन के तहत कैमूर में कमजोर छात्रों के लिए क्रैश कोर्स की शुरुआत की गई है। भभुआ के राजकीय राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक +2 उच्च विद्यालय में राज्य सरकार की योजना के तहत क्रैश कोर्स की शुरुआत की गई है। क्रैश कोर्स की शुरुआत भभुआ नगर परिषद के सभापति विकास तिवारी ने की, जिसके तहत कमजोर छात्रों को 3 घंटे का एक्स्ट्रा क्लास दिया जाएगा। 

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक राम एवं नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी 10 +2 उच्च विद्यालय में छात्राओं के बेहतर शिक्षा के लिए क्रैश कोर्स अभियान शुरू की गई है। यह एक दिसंबर से लेकर परीक्षा तक चलेगा, इसी के तहत आज विद्यालय में क्रैश कोर्स अभियान का उद्घाटन नगर परिषद सभापति के द्वारा किया गया है। यह अभियान सरकार इस लिए चला रही है ताकि 10+2 की जो कमजोर छात्राएं हैं उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके, जिनके लिए विद्यालय में 3 घंटे का कोर्स कराया जाएगा। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp